Pathaan ने रचा इतिहास- KGF 2 को चटाई धूल, बनी इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर….

Pathaan : अपने रिलीज से पहले ही विवादों में रही बहुचर्चित फ़िल्म पठान बॉलीवुड के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है जिसने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान स्टारर यह फ़िल्म ‘बेशर्म रंग’ की वजह से काफी कन्ट्रोवर्सी में रही थी। देश भर के कई हिस्से में इस फ़िल्म का जबरजस्त विरोध भी किया गया और कई सिनेमाघरों में बजरंग दल ने तोड़ फोड़ भी की।

4 साल बाद शाहरुख खान ने वापसी: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद निर्देशित इस फ़िल्म से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है और क्या खूब वापसी की है. इस फ़िल्म में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिम्पल कपाड़िया और गेस्ट अपीरियंस में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी नजर आए।

KGF 2 का रिकार्ड तोडा: अपनी रिलीज के पहले ही दिन पठान ने KGF 2 के हिंदी वर्जन का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया. लगभग 250 करोड़ में बनी इस फ़िल्म को दुनियाभर के 8000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया हैं। उम्मीद है कि यह फ़िल्म कई बड़े रिकार्ड अपने नाम करेगी और बॉलीवुड की साख को डूबने से बचाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *