आकांक्षा दुबे की मां से मिलकर फुट-फूट कर खूब रोई Akshara Singh, कहा- “मुझे यकीन नहीं हो रहा है..

Akshara Singh : भोजपुरी की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में अब तक पुलिस ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की बाकि अभिनेत्रियां भी इंसाफ दिलाने की मुहिम में शामिल हो गई हैं. अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने दिवंगत अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां से उनके भदोही जिला स्थित पैतृक गांव बरदाहा में जाकर मुलाकात की. अक्षरा सिंह को देखते ही उनकी मां सीने से लिपट कर खूब रोने भी लगीं. इस मौके पर अक्षरा सिंह भी काफी भावुक नजर आईं और उनकी मां को गले लगाकर न सिर्फ अपनी संवेदना व्यक्त की, बल्कि उन्होंने आकांक्षा सिंह की मां को ढांढस भी बंधाया और हिम्मत से काम लेने की अपील भी की.

बुधवार को भदोही पहुंचीं अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए भी बड़ी शॉकिंग खबर थी, क्योंकि आकांक्षा सिंह बेहद बहादुर लड़की थी और अच्छा काम भी कर रही थी. अक्षरा सिंह ने कहा कि इस घटना ने मुझे अंदर से हिला दिया है. विश्वास ही नहीं होता कि जो लड़की अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देने के लिए काम भी कर रही थी, लेकिन आज उसके परिजन उसके लिए आंसू बहाने को मजबूर हैं.

अक्षरा सिंह ने यूपी सरकार से मांग की है कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी हो. अक्षरा सिंह की मानें तो कड़ी कार्रवाई होती है तो ऐसी घटनाओं की दुबारा पुनरावृति भी नहीं होगी और आने वाले दिनों में फिर किसी आकांक्षा सिंह का परिवार इस तरह हताश और निराश नहीं होगा. इन्होंने कहा कि मैं खुद एक लड़की के नाते ये चाहूंगी कि आगे ऐसा किसी के भी साथ ना हो.

गौरतलब है कि बीते दिनों भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की लाश ने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र में फांसी से लटकी मिली थी, जिसे पुलिस ने प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला बताया था. इस घटना को लेकर अक्षरा सिंह ने अपने Instagram एकाउंट से आकांक्षा दुबे की तस्वीर भी शेयर की और लिखा था कि “क्या लिखूँ, क्या कहूँ समझ नहीं आ रहा… कल का तुम्हारा मैसेज कहां हो दीदी, बनारस में?